रॉकेट की रफ्तार से फिर उड़ान भरेगा Adani का के शेयर!
India Daily Live
2024/03/17 22:16:55 IST
Share Market
Share Market में एक बार फिर से अडाणी की एक कंपनी रॉकेट की रफ्तार से रिटर्न देने वाली है.
Credit: Social Media5,179.17% का रिटर्न
इस कंपनी ने पिछले पांच सालों में 5,179.17% का रिटर्न दिया है.
Credit: Social Media5 साल पहले की कीमत
जनवरी 2020 में इस शेयर की कीमत190 रुपये के आस पास थी.
Credit: Social Mediaआज की कीमत
और आज इस कंपनी के शेयर 1900 रुपये में ट्रेड कर रहे हैं.
Credit: Social MediaAdani Green Energy Ltd
इस कंपनी का नाम है Adani Green Energy Ltd.
Credit: Social Media रॉकेट की रफ्तार
आने वाले समय इसके शेयर रॉकेट की रफ्तार से उड़ान भरने के लिए तैयार है.
Credit: Social Media1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश
सूत्रों की मानें तो अडाणी समूह ग्रीन एनर्जी पर लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है.
Credit: Social MediaAdani Green Energy Ltd
अगर अडाणी ने इस कंपनी में इतना निवेश कर दिया तो Adani Green Energy Ltd के शेयर भारी रफ्तार से उड़ान भरेंगे.
Credit: Social Media निवेश
अभी बाजार के माहौल के लिहाज से इस कंपनी में निवेश किया जा सकता है.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
हम किसी को कही भी निवेश करने की कोई सलाह नहीं देते. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह अवश्य लें.
Credit: Social Media