शेयर बाजार में भारत के सामने पस्त हुआ चीन, निवेशक हुए मालामाल


India Daily Live
2024/05/08 15:21:20 IST

भारत से कई गुना बड़ी है चीन की जीडीपी

    चीन की जीडीपी भारत की जीडीपी से 5 गुना बड़ी है.

Credit: pexels

इतने गुना है इक्विटी मार्केट कैपिटलााइजेशन

    चीन का इक्विटी मार्केट कैपिटलाइजेशन भारत से सिर्फ दोगुनी ही है.

Credit: pexels

भारत ने किया चीन से बेहतर प्रदर्शन

    डीएसपी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 3 सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था और इक्विटी बाजारों ने चीन के मुकाबले कई गुन बेहतर प्रदर्शन किया है.

Credit: pexels

तेजी से बढ़ रहा है मार्केट कैपिटलाइजेशन

    भारत का मार्केट कैपिटलाइजेशन तेजी से बढ़ा है. रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ जाने से यह मार्केट ज्यादा भरोसेमंद हो गई है.

Credit: pexels

निफ्टी 50 इंडेक्स 23 गुना ट्रेलिंग अर्निंग का कर रहा है कारोबार

    भारतीय निफ्टी 50 इंडेक्स 23 गुना ट्रेलिंग अर्निंग पर कारोबार कर रहा है और शंघाई कंपोजिट की ट्रेडिंग सिर्फ 11 गुना ही है.

Credit: pexels

क्या है ट्रेलिंग अर्निंग

    ट्रेलिंग अर्निग का मतलब है कि एक खास अंतराल में शेयर्स के भावों में कितने का इजाफा देखने को मिला है.

Credit: pexels

खराब क्वालिटी का है चीन का मार्केट

    भारत का बाजार हाई क्वालिटी और ट्रेडिशनल महंगा है और वहीं, चीन का बाजार खराब क्वालिटी वाला और सस्ता है.

Credit: pexels

अमेरिका के बराबर है इक्विटी रिटर्न

    भारत का इक्विटी रिटर्न अमेरिका के बराबर है. इस कारण निवेशक भारतीय बाजार की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

Credit: pexels

सौदेबाजी की नहीं है गुंजाइश

    भारत की पहचान उसकी अर्निंग ग्रोथ से बनी है. इसका वैल्यूएशन प्रीमियम है. इसके चलते भारतीय इक्विटी में सौदेबाजी की कोई गुंजाइश नहीं है.

Credit: pexels
More Stories