दिल्ली में एंट्री लेते ही लगेगा कंजेशन टैक्स, जानें CM आतिशी का नया प्लान


India Daily Live
2024/10/12 21:30:37 IST

क्या है प्लान

    दिल्ली सरकार ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए नई योजना पर काम कर रही है.

Credit: pexels

कंजेशन टैक्स

    इस योजना का नाम है कंजेशन टैक्स

Credit: pexels

क्या है मकसद

    पीक आवर्स में ट्रैफिक और प्रदूषण से निपटना सरकार का उद्देश्य है.

Credit: Social media

किसे देना होगा कंजेशन टैक्स

    सुबह 8-10 और शाम 5.30-7.30 के बीच कुछ खास रास्तों से गुजरने वालों को देना होगा.

Credit: pexels

13 स्थानों की पहचान

    शुरुआती चरण में इसके लिए दिल्ली की सीमाओं पर 13 प्रमुख स्थानों की पहचान की गई है.

Credit: Social media

देने होंगे पैसे

    इस टैक्स के लगाए जाने के बाद ड्राइवरों को पीक ट्रैफिक आवर्स के दौरान कुछ खास रास्तों का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होंगे.

Credit: @AsadAToor

फास्टैग से होगी वसूली

    कंजेशन टैक्स को फास्टैग से वसूला जाएगा.

Credit: Social media

इन गाड़ियों को मिलेगी छूट

    हालांकि ईवी सहित दोपहिया और गैर-प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को छूट दी जाएगी.

Credit: pexels

जल्द होगा लागू

    यह नियम जल्द ही दिल्ली में लागू होगा

Credit: pexels
More Stories