दुनिया की 8 सबसे महंगी शराब, एक बूंद चखने के लिए 33 हजार चुकाने होंगे
Sagar Bhardwaj
2023/12/14 02:45:08 IST
isabella islay whiskey
इसाबेला इस्ले व्हिस्की दुनिया की सबसे महंगी शराब है. इसकी एक बोतल की कीमत 50 करोड़ बताई जाती है. यानी इसकी एक बूंद चखने के लिए आपको 33,333 रुपए खर्च करने होंगे.
Billionaire Vodka
बिलेनियर वोदका दुनिया की दूसरी सबसे महंगी शराब है. इसकी एक बोतल की कीमत 27.5 करोड़ है. इसकी बोतल पर हीरे जड़े हुए हैं. एक बूंद की कीमत 18,333 रुपए है.
Tequila Ley
Tequila Ley तीसरी सबसे महंगी शराब है. इसकी एक बोतल बनाने में 10 महीने लगते हैं, जिसकी कीमत 26 करोड़ रुपए है.
Henry IV Dudognon Heritage
इस शराब की बोतल खरीदने के लिए आपको 15 करोड़ खर्च करने होंगे. इसकी बोतल में 24 कैरेट गोल्ड, हीरे और प्लेटिनम लगे हैं. शराब की एक बूंद की कीमत 10 हजार रुपए है.
Vodka Russo Baltique
यह पांचवीं सबसे महंगी शराब है जिसकी कीमत 10 करोड़ है. रूस की एक टीम ने 1911 में इस शराब को बनाया था.
Diva Premium Vodka
इस छठी सबसे महंगी स्कॉटिश शराब की खासियत इसका फिल्टर प्रोसेस है जो डायमंड सहित तमाम रत्नों से गुजरता है. इसकी एक बोतल 7.5 करोड़ की है. इस शराब का स्वाद हल्का मीठा और फूलों की खुशबू वाला होता है.
Mendis Coconut Brandy
इस 7वीं सबसे महंगी शराब को नारियल के फूलों के रस से बनाया जाता है जिसे 2 साल तक ब्लेंड करने के बाद बोतल में भरते हैं. इसकी बोतल 7.5 करोड़ की आती है.
The Macallan Red Collection
78 साल तक रखने के बाद तैयार होने वाली यह शराब दुनिया की 8वीं सबसे महंगी शराब है, जिसकी कीमत 4.7 करोड़ है और एक बूंद चखने के लिए आपको 3,133 रुपए चुकाने होंगे.