
इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों के DA में बंपर बढ़ोतरी
Garima Singh
2025/04/16 22:07:15 IST

2% और 6% डीए बढ़ोतरी
सातवें वेतन आयोग के कर्मचारियों को 2% और छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों को 6% डीए वृद्धि मिलेगी।
Credit: x
4.78 लाख कर्मचारियों को फायदा
डीए वृद्धि से 4.78 लाख कर्मचारी, जिनमें पंचायत सेवा शामिल है, और 4.81 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे.
Credit: x
बकाया एकमुश्त मिलेगा
जनवरी-मार्च 2025 के डीए बकाया का भुगतान अप्रैल 2025 के वेतन के साथ एकमुश्त किया जाएगा.
Credit: x
235 करोड़ रुपये बकाया के लिए!
सरकार 235 करोड़ रुपये बकाया और वेतन, भत्ते, पेंशन पर 946 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक खर्च करेगी.
Credit: x
CM भूपेंद्र पटेल ने दिए निर्देश
सीएम भूपेंद्र पटेल ने वित्त विभाग को डीए वृद्धि लागू करने और आदेश जारी करने का निर्देश दिया है.
Credit: x
1 जनवरी, 2025 से लागू
संशोधित महंगाई भत्ता 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगा, जो केंद्र सरकार के ढांचे के अनुरूप है.
Credit: x