इन 10 तरीकों से मक्खन की तरह चलने लगेगा पुराना फोन
Shilpa Srivastava
2023/12/05 12:03:03 IST
फोन करें रिस्टार्ट:
जब भी फोन हैंग हो तो सबसे पहला काम फोन रिस्टार्ट करने का करें. इससे फोन की सेटिंग्स रीसेट हो जाती हैं.
अपडेट:
फोन हैंग होने का एक बड़ा कारण पुराना OS है. ऐसे में अपने फोन को हमेशा अप टू डेट रखें.
स्टोरेज स्पेस:
फोन में स्टोरेज के फुल हो जाने से भी फोन हैंग या लैग होने लगता है. ऐसे में फोन से फालतू वीडियो या फोटोज डिलीट कर दें.
कैशे क्लियर करें:
फोन में हर ऐप का कैशे जमा होता रहता है. उसे क्लियर करते रहें. वहीं, फोन का ओवरऑल कैशे भी क्लियर रखें.
बेकार ऐप्स को कहें अलविदा:
फोन में कई ऐप्स बेकार पड़ी होती हैं जिनका कोई काम नहीं होता. इन्हें डिलीट कर दें. इससे स्पेस क्लियर हो जाता है.
एनिमेशन करें बंद:
फोन में अगर वॉलपेपर एनिमेशन वाला लगाया है तो यह कई बार फोन पर ज्यादा लोड डालता है जिससे फोन हैंग होता है.
लाइट ऐप्स:
बहुत सारी सोशल ऐप्स हैं जिनका लाइट वर्जन भी आता है. इनका इस्तेमाल करें क्योंकि ये फोन पर लोड कम डालती हैं.
मैलवेयर:
फोन में मैलवेयर चेक करें. अगर आपको कुछ भी संदिग्ध मिलता है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें.
फैक्ट्री रीसेट:
अगर फोन इन सब के बाद भी बहुत ज्यादा हैंग हो रहा है तो डाटा बैकअप लेकर फोन को फैक्ट्री रीसेट कर दें.