वो चायवाला, जो बिल गेट्स के बाद PM मोदी को भी पिलाना चाहता है चाय
Pankaj Mishra
2024/03/01 12:18:35 IST
डॉली चायवाला
माइक्रोसॉफ्ट के CEO बिल गेट्स ने आज डॉली चायवाला से मुलाकात की.
Credit: social mediaबिल गेट्स ने पी चाय
मुलाकात के साथ ही गेट्स ने डॉली की टपरी पर चाय की चुस्की भी ली.
Credit: social mediaइंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
जिसके बाद उन्होंने उसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर भी किया.
Credit: social mediaबिल गेट्स को नहीं जानता डॉली
हालांकि डॉली बिल गेट्स को नहीं जानता था कि वो किसको चाय पिला रहा है. उसे लगा कि कोई विदेशी शख्स है.
Credit: social mediaपीएम मोदी को चाय पिलाना
डॉली की ख्वाहिश पीएम मोदी को चाय पिलाने की है.
Credit: social mediaमीम्स के लिए वायरल है डॉली
डॉली चायवाला मीम्स की दुनिया में बहुत ही वायरल है.
Credit: social mediaजीवनभर लोगों को पिलाना चाहता है चाय
डॉली लोगों को जीवनभर मुस्कुराते हुए चाय पिलाना चाहता है.
Credit: social mediaनागपुर में है डॉली की टपरी
डॉली की चाय की टपरी नागपुर में बहुत ही मशहूर है.
Credit: social media