वो चायवाला, जो बिल गेट्स के बाद PM मोदी को भी पिलाना चाहता है चाय


Pankaj Mishra
2024/03/01 12:18:35 IST

डॉली चायवाला

    माइक्रोसॉफ्ट के CEO बिल गेट्स ने आज डॉली चायवाला से मुलाकात की.

Credit: social media

बिल गेट्स ने पी चाय

    मुलाकात के साथ ही गेट्स ने डॉली की टपरी पर चाय की चुस्की भी ली.

Credit: social media

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

    जिसके बाद उन्होंने उसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर भी किया.

Credit: social media

बिल गेट्स को नहीं जानता डॉली

    हालांकि डॉली बिल गेट्स को नहीं जानता था कि वो किसको चाय पिला रहा है. उसे लगा कि कोई विदेशी शख्स है.

Credit: social media

पीएम मोदी को चाय पिलाना

    डॉली की ख्वाहिश पीएम मोदी को चाय पिलाने की है.

Credit: social media

मीम्स के लिए वायरल है डॉली

    डॉली चायवाला मीम्स की दुनिया में बहुत ही वायरल है.

Credit: social media

जीवनभर लोगों को पिलाना चाहता है चाय

    डॉली लोगों को जीवनभर मुस्कुराते हुए चाय पिलाना चाहता है.

Credit: social media

नागपुर में है डॉली की टपरी

    डॉली की चाय की टपरी नागपुर में बहुत ही मशहूर है.

Credit: social media
More Stories