ये है प्रेमानंद महाराज का असली नाम, जानें कहां हुआ था इनका जन्म?


India Daily Live
2024/02/16 00:53:51 IST

कौन हैं प्रेमानंद महाराज?

    प्रेमानंद महाराज वृंदावन के प्रसिद्ध संत हैं. उनके दर्शन को सेलिब्रिटी से लेकर नेता सभी लाइन लगाएं रहते हैं.

Credit: google

राधारानी से है अटूट प्रेम

    प्रेमानंद महाराज वृंदावन धाम की अधिष्ठात्री देवी और भगवान श्रीकृष्ण की प्रिया राधा रानी के भक्त हैं. उनका राधा रानी के प्रति अटूट प्रेम है.

Credit: google

दोनों किडनी हैं खराब

    प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब हैं. उनका डायलिसिस होता है. उन्होंने अपनी एक किडनी का नाम राधा तो दूसरी का नाम कृष्ण रखा है.

Credit: google

पांचवी कक्षा से शुरु कर दिया था गीता पाठ

    प्रेमानंद महाराज ने पांचवी कक्षा से ही गीता का पाठ शुरू कर दिया था.

Credit: google

11 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर

    संत प्रेमानंद महाराज ने 11 साल की उम्र में ही आधी रात को अपना घर छोड़ दिया था और वाराणसी चले गए थे.

Credit: google

यहां के हैं निवासी

    प्रेमानंद महाराज का जन्म यूपी के जिले कानपुर के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था.

Credit: google

यह है असली नाम

    प्रेमानंद महाराज का असली नाम अनिरुद्ध कुमार पांडेय है.

Credit: google

कौन हैं इनके गुरु?

    प्रेमानंद महाराज के गुरु मोहित मराल गोस्वामी हैं. इन्होंने ने ही प्रेमानंद महाराज को दीक्षा दी थी.

Credit: google

दर्शन को लगती है लाइन

    आधी रात को जब वो परिक्रमा के लिए निकलते हैं तो पूरे वृंदावन में उनके दर्शन के लिए लाइन लग जाती है.

Credit: google
More Stories