
जया किशोरी की तरह ही खूबसूरत हैं उनकी बहन, करती हैं ये काम
India Daily Live
2024/02/14 23:38:19 IST

कथावाचक और मोटीवेशनल स्पीकर हैं जया
जया किशोरी एक कथावाचक और मोटीवेशनल स्पीकर हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं.
Credit: google
कोलकाता में रहता है उनका परिवार
जया किशोरी का परिवार राजस्थान का मूल निवासी है. हालांकि अब उनका पूरा परिवार कोलकाता में रहता है.
Credit: google
परिवार में हैं ये लोग
जया किशोरी के परिवार में उनके पिता शिव शंकर शर्मा और मां सोनिया शर्मा व छोटी बहन चेतना शर्मा हैं.
Credit: googleक्या करती हैं जया की छोटी बहन
जया किशोरी की छोटी बहन चेतना को भी बड़ी बहन की तरह गाने का शौक है.
Credit: instagramकई एल्बम में भी दे चुकी हैं आवाज
चेतना को भजन गाना काफी अधिक पसंद है और उन्होंने कई एल्बम में भी अपनी आवाज दी है.
Credit: google बहन की कथा जाती हैं सुनने
चेतना अपने पिता के साथ अपनी बड़ी बहन की कथा सुनने जाती हैं.
Credit: googleगाती हैं भजन
चेतना अपनी दीदी के साथ कई बार भजन गाती हुईं देखी गई हैं.
Credit: instagramयहां से कर रही हैं पढ़ाई
चेतना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह चेन्नई के ए आर रहमान म्यूजिक इंस्टीट्यूट से संगीत की पढ़ाई कर रही हैं.
Credit: instagramइंस्टाग्राम पर रहती हैं एक्टिव
चेतना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Credit: instagram