ये हैं देश के सबसे महंगे कथावाचक, लाखों-करोड़ों में लेते हैं दक्षिणा!
India Daily Live
2024/02/17 01:17:03 IST
अनिरुद्धाचार्य महाराज
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से एक एक कथा कराने में 15 से 20 लाख रुपये तक का खर्च आता है.
Credit: googleदेवकी नंदन ठाकुर
देवकी नंदन ठाकुर महाराज की एक कथा कराने में 12 से 15 लाख रुपये तक का खर्चा आता है.
Credit: googleधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक कथा करने का डेढ़ लाख रुपये तक लेते हैं. वहीं, एक वायरल वीडियो में उन्होंने कथा करने का 1 करोड़ रुपये तक चार्ज लेने की बात कही थी.
Credit: googleप्रदीप मिश्रा
प्रदीप मिश्रा से कथा कराने का खर्च तकरीबन 1 करोड़ रुपये तक आता है.
Credit: googleजया किशोरी
जया किशोरी एक कथा कहने का 9.50 लाख रुपये चार्ज करती है. इसमें वे 4 लाख 25 हजार एडवांस और बाकी कथा के बाद लेती हैं.
Credit: googleचित्रलेखा
कथावाचक चित्र लेखा एक कथा करने का 5 से 6 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
Credit: google