
लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर ये 10 नाम
Shanu Sharma
2024/10/14 17:39:13 IST

शगुनप्रीत
लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर शगुनप्रीत है.ऐसा इसलिए क्योंकि शगुनप्रीत ने मिद्दुखेड़ा के कातिलों को बचाने में मदद की थी.
Credit: Social Media
मनदीप धालीवाल
विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिलों को मदद करने के कारण विश्नोई के निशान पर मनदीप धालीवाल भी है.
Credit: Social Media
कौशल चौधरी
लॉरेंस बिश्नोई में अपने कबूलनामें में यह भी माना है कि वो कौशल चौधरी को नहीं छोड़ेगा. क्योंकि उसने विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिलों को हथियार दिलाया था.
Credit: Social Media
अमित डागर
विक्की मिद्दुखेड़ा के कत्ल की साजिश रचने वाला अमित डागर को मार डालने की धमकी दी है.
Credit: Social Media
सुखप्रीत सिंह बुद्धा
बमबिहा गैंग का दूसरा हेड सुखप्रीत सिंह बुद्धा भी विश्नोई गैंग के निशाने पर है.
Credit: Social Media
लकी पटियाल
बिश्नोई ने यह साफ बताया कि लक्की पटियाल उसका दुश्मन है. उसका कहना है कि लक्की के कहने पर ही उसके भाई और करीबी का कत्ल किया गया था.
Credit: Social Media
रम्मी मसाना
लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार इंटरव्यू में कहा कि रम्मी मसाना से मुझे मेरे कजिन अमनदीप की हत्या का बदला लेना है.
Credit: Social Media
गुरप्रीत शेखों
गौंडर गैंग का सरगना गुरप्रीत शेखों भी लॉरेंस के निशाने पर है. जिसने रम्मी मसाना को हथियार सप्लाई करने में मदद की थी.
Credit: Social Media
विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिल
लॉरेन्स बिश्नोई भोलू शूटर, अनिल लठ और सन्नी लेफ्टी को भी मारना चाहता है. जिसने विक्की मिद्दुखेड़ा पर गोलियां चलाई थी.
Credit: Social Media