India Daily Webstory

आधी नर, आधी मादा... ट्रांसजेंडर चिड़िया को देख हैरान हुए वैज्ञानिक


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2024/01/03 11:20:46 IST
ट्रांसजेंडर चिड़िया

ट्रांसजेंडर चिड़िया

    आपने इंसानों के ट्रांसजेंडर होने के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आपने किसी ट्रांसजेंडर पक्षी के बारे में सुना है?

India Daily
वैज्ञानिकों ने खोजी ट्रांसजेंडर चिड़िया

वैज्ञानिकों ने खोजी ट्रांसजेंडर चिड़िया

    हाल ही में वैज्ञानिकों को एक ऐसी चिड़िया मिली है जो न तो पूरी तरह नर है न मादा.

India Daily
 म्युटेंट हनीक्रीपर चिड़िया का नाम

म्युटेंट हनीक्रीपर चिड़िया का नाम

    इस चिड़िया का नाम म्युटेंट हनीक्रीपर है जिसे हाल ही में कोलंबिया में देखा गया.

India Daily
कैमरे में कैद हुई चिड़िया

कैमरे में कैद हुई चिड़िया

    एक बर्डवॉचर ने इस चिड़िया की तस्वीरें न्यूजीलैंड के ओटागो यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के साथ शेयर की थीं.

India Daily
100 साल बाद दोबारा दिखी

100 साल बाद दोबारा दिखी

    जांच में पता चला कि इस चिड़िया को 100 साल पहले विलुप्त घोषित कर दिया गया था. 100 साल बाद इसे दोबारा देखा गया है.

India Daily
Gyanandromorph कहलाते हैं ऐसे जीव

Gyanandromorph कहलाते हैं ऐसे जीव

    ऐसे जीवों को 'Gyanandromorph' कहा जाता है.

India Daily
चिड़िया के दो रंग

चिड़िया के दो रंग

    पक्षी का आधा हरा रंग इसके मादा और आधा नीला रंग इसके नर होने को दर्शाता है.

India Daily
कैसे हुआ ऐसा

कैसे हुआ ऐसा

    वैज्ञानिकों ने कहा, ' यह घटना महिला कोशिका विभाजन के दौरान एक अंडे के उत्पादन में त्रुटि के कारण उत्पन्न होती है, जिसके बाद दो शुक्राणुओं द्वारा डबल फर्टिलाइजेशन होता है.'

India Daily
More Stories