भगवा साफा और हाथ में कलश... राममय हुईं बांदा की DM दुर्गा शक्ति नागपाल
Suraj Tiwari
2024/01/15 16:56:27 IST
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है. जहां 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है.
DM बांदा
इसी बीच बांदा की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल भी राममय नजर आ रही हैं.
भगवा साफा
उनकी कुछ फोटो सामने आए है जिसमें वो भगवा साफा बांधे, हाथ में कलश लिए नजर आ रही हैं.
रथ और कलश यात्रा
दरअसल, रामोत्सव कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में आयोजन हो रहा है. जिसके तहत बांदा में भी रथ और कलश यात्रा आयोजित की गई.
IAS दुर्गा शक्ति नागपाल
इस यात्रा में भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे, जहां IAS दुर्गा शक्ति नागपाल एक अलग अंदाज में नजर आईं.
रामभक्तों ने भेंट किया कलश
इस कार्यक्रम में रामभक्तों ने IAS दुर्गा शक्ति को कलश भेंट किया. जिसके बाद वो उनके साथ कलश लेकर चलती नजर आईं.
मंदिरों की सफाई
पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे सफाई अभियान को लेकर नागपाल मंदिरों की सफाई करती भी नजर आईं.