राकेश झुनझुनवाला की पत्नी की 'बमफाड़ कमाई', एक महीने में जोड़े लिए 650 करोड़
Gyanendra Sharma
2023/12/23 17:52:25 IST
राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं रेखा
भारत के निवेशक एवं शेयर व्यापारी राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने एक महीने में रिकॉर्ड कमाई की है.
3 स्टॉक से कमाया पैसा
रेखा ने यह पैसा 3 स्टॉक से कमाया इन स्टॉक्स ने रेखा झुनझुनवाला को 2023 में मल्टीबैगर रिटर्न दिए. उनको सबसे ज्यादा कमाई टाइटन में 5.4 फीसदी हिस्सेदारी से हुई.
झुनझुनवाला के पास 25 स्टॉक्स हैं
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार झुनझुनवाला के पास 25 स्टॉक्स हैं. इनकी वैल्यू इस तिमाही में 14 फीसदी बढ़कर 39000 करोड़ रुपये हो चुकी है.
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर्स में इस साल 138 फीसदी का उछाल आया है. रेखा झुनझुनवाला की इस कंपनी में 1.92 फीसदी हिस्सेदारी है.
डीबी रियल्टी के शेयर में उछाल
डीबी रियल्टी में रेखा का 2 फीसदी हिस्सेदारी है. इस कंपनी के शेयरों में 108 फीसदी का उछाल आया है. इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर कंपनियां दोगनी लाभ दे रही है.
टाइटन में बड़ी हिस्सेदारी
झुनझुनवाला परिवार के पास सबसे बड़ी हिस्सेदारी टाइटन में है, लगभग 5.4 फीसदी हिस्सेदारी है. झुनझुनवाला परिवार की संपत्ति भी 17 हजार करोड़ रुपये हो गई.
टाटा मोटर्स में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी
रेखा झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में भी 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है. इसकी मार्केट वैल्यू लगभग 3800 करोड़ रुपये है. कंपनी के स्टॉक इस साल 88 फीसदी उछले हैं.