राजस्थान में बदले रिवाज के बाद अब महिला कलेक्टरों का राज!


Priya Singh
2024/01/08 18:12:21 IST

भजनलाल सरकार

    राजस्थान में भजनलाल सरकार के आने के बाद उन्होंने हाल ही में आईएएस अफसरों की तबादला लिस्ट जारी की है.

33 जिलों के कलेक्टर बदले गए

    इस सूची में 33 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं जिसमें पहली बार 7 जिलों की कमान महिला अधिकारियों को सौंपी गई हैं.

महिलाओं के नाम

    आज हम आपको उन महिलाओं के नाम बताते हैं जिनको ये कमान मिली है.

श्वेता चौहान

    31 वर्षीय उत्तर प्रदेश निवासी श्वेता चौहान जो कि 2017 बैच की आईएएस हैं. इन्होंने पहले ही attempt में साल 2013 में यूपीएससी क्रेक कर लिया था, इनकी रैंक 573वीं थी.

डॉ. सौम्या झा

    मध्यप्रदेश की रहने वाली 30 वर्षीय डॉ. सौम्या झा जो कि एमबीबीएस कर चुकी हैं. इनका पहले ही प्रयास में आईएएस में चयनित हो गया था.

अंजली राजोरिया

    साल 2015 बैच की आईएएस अंजली राजोरिया जिन्होंने एमबीबीएस करने के बाद यूपीएससी क्रेक किया और फिर आईएएस बन गई. आपको बता दें कि अंजली जयपुर की रहने वाली है.

शुभम चौधरी

    साल 2014 बैच की आईएएस शुभम चौधरी दिल्ली निवासी है. इन्होंने इकोनॉमिक्स में एमए करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर रहीं. इसी के साथ शुभम ने यूपीएससी की तैयारी की और तीन बार एग्जाम दिया, तीनों ही बार इनका चयन हुआ.

चिन्मयी गोपाल

    साल 2014 बैच की चिन्मयी गोपाल भी इकोनॉमिक्स में एमए करने के बाद अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी को क्रेक किया.

कल्पना अग्रवाल

    सिरोही निवासी कल्पना अग्रवाल प्रमोटी आईएएस हैं. कल्पना काफी समय से बतौर आरएएस अधिकारी अलग अलग जिलों के विभिन्न विभागों में कार्यरत रही हैं.

पुष्पा सत्यानी

    बीकानेर की रहने वाली पुष्पा सत्यानी भी प्रमोटी IAS हैं. पुष्पा कृषि एवं विपणन विभाग की डायरेक्टर भी रह चुकी हैं.

More Stories