अयोध्या नगरी का ये जायका लोगों को खूब आता है पसंद
Suraj Tiwari
2024/01/17 20:10:04 IST
अलौकिक राम मंदिर
वैसे तो अयोध्या को राम नगरी के तौर पर लोग घूमने आते हैं. यहां बन रहा अलौकिक राम मंदिर सभी राम भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसको लेकर पूरी अयोध्या को त्रेता युग की भांति सजाया जा रहा है.
स्ट्रीट फूड
अयोध्या अधयात्म के साथ ही अपने दिव्य भोजन और लाजवाब व्यंजनों के लिए भी मशहूर है. यहां की सड़कों पर मिलने वाले स्ट्रीट फूड को लोग खूब पसंद करते हैं.
दाल कचौड़ी
अयोध्या में मूंग और उड़द दाल की कचौड़ी बहुत मशहूर है. इस कचौड़ी को मीठी-खट्टी चटकी के साथ या फिर सब्जी के साथ परोसा जाता है. जिसका स्वाद लोगों को खूब पसंद आता है.
रबड़ी
राम भक्त चाशनी में डुबी हुई जलेबी या फिर लड्डू तो खाते ही हैं इसके अलावा यहां पर मिलने वाली रबड़ी को भी बहुत चाव से खाते है. जिसको ड्राईफ्रूट्स और केसर का साथ दिया जाता है.
दही भल्ले
यहां के दही भल्ले लोगों को जरूर खाना चाहिए. जो दाल से बनाया जाता है. जिसको मीठी-खट्टी चटनी के कॉम्बिनेशन के साथ मिलाकर खाते हैं.
चाट
वैसे तो आपको यूपी के अधिकांश जिलों में चाट खाने को मिलता है जो बहुत टेस्टी भी होते है. वैसा ही कुछ अयोध्या का हाल है. यहां की चाट अपने आप में अनोखा है.