India Daily Webstory

जेल की सलाखों से 8 महीने बाद आजाद हुआ कबूतर, जानें क्या था आरोप


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2024/02/05 10:56:55 IST
pigeon

जासूसी

    चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने मई 2023 में एक कबूतर को गिरफ्तार किया था.

India Daily
Credit: Social Media
pigeon  sitting

रिहाई

    अब 8 महीने बाद आखिरकार कबूतर को रिहाई मिल ही गई.

India Daily
Credit: Google
pigeon was in the hospital

हॉस्पिटल में था कबूतर

    आरोपी कबूतर को मुंबई के एक वेटरनरी हॉस्पिटल में रखा गया था.

India Daily
Credit: Google
demand for release

रिहाई की मांग

    दिनशॉ पेटिट हॉस्पिटल फॉर एनिमल्स ने इस कबूतर की रिहाई की मांग की थी.

India Daily
Credit: Google
ring in pigeon paw

पंजे में छल्ला

    दरअसल, कबूतर के एक पंजे में तांबे और दूसरे में एल्यूमीनियम का छल्ला लगा था.

India Daily
Credit: Google
Chinese language on pigeon wings

पंखों पर चीनी भाषा

    उसकी पंखों पर चीनी भाषा में कुछ शब्द लिखे हुए थे. जिसके बाद मुंबई की RCF थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

India Daily
Credit: Google
 police thought that this pigeon was a Chinese spy.

चीनी जासूस

    पुलिस को लगा था कि यह कबूतर चीन जासूस है. लेकिन जांच में पता चला कि कबूतर ताइवान का है वह उड़ता हुआ गलती से भारत में आ गया था.

India Daily
Credit: Google
Pigeon racing in Taiwan

ताइवान में कबूतरों की रेस

    ताइवान में आयोजित कबूतरों की रेस में इस कबूतर ने भाग लिया था. और इसके बाद यह उड़ते हुए भारत आ गया था.

India Daily
Credit: Google
 pigeon was released on 30 January

30 जनवरी को किया गया रिहा

    बीते 30 जनवरी को कबूतर को खुले आसमान में रिहा कर दिया गया.

India Daily
Credit: Google
More Stories