मोदी आगे... शाहरुख-अक्षय को कोहली ने पछाड़ा, X लिस्ट में रोहित और धोनी का जलवा


Suraj Tiwari
2023/12/31 20:48:24 IST

चर्चित लोगों की लिस्ट

    'एक्स' ने साल 2023 में सबसे ज्यादा चर्चित भारतीयों की एक लिस्ट जारी की है. जिसको ब्लू ब्लिंडर एक्स ने शेयर किया है.

3 राजनेता

    'एक्स' द्वारा जारी इस लिस्ट के टॉप 10 में से 3 स्टार क्रिकेटर हैं तो वहीं 4 बॉलीवुड स्टार है. इसके साथ ही 3 राजनेता है.

विराट कोहली

    इस लिस्ट में विराट कोहली पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

शाहरुख खान

    तीसरे नंबर पर बॉलीवुड के किंग खान, चौथे पर UP के CM योग आदित्यनाथ और पांचवे पर साउथ स्टार थलापति विजय हैं.

महेंद्र सिंह धोनी

    छठे नंबर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सातवें पर महेंद्र सिंह धोनी हैं.

रोहित शर्मा

    वहीं इस लिस्ट में 8 वें नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है.

अक्षय कुमार

    इस लिस्ट में 9 वां नंबर अक्षय कुमार का हैं जबकि 10वें पर साउथ एक्टर पवन कल्याण हैं.

More Stories