
लक्षद्वीप में सबसे ज्यादा आबादी किस धर्म की है?
Suraj Tiwari
2024/01/09 22:48:43 IST

पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा
पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद इस राज्य की चर्चा तेज हो गई है.

36 द्वीपों का समूह
यह भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है. जो छोटे-छोटे 36 द्वीपों का समूह है.

70 हजार के करीब लोग
वर्तमान में यहां पर 70 हजार के करीब लोग रहते हैं.

इस्लाम धर्म
इसमें से 96 फीसदी आबादी इस्लाम धर्म को मानती है.

2.5 फिसदी हिन्दू
वहीं करीब 2.5 फिसदी आबादी हिन्दू धर्म को मानती है.

ईसाई आबादी
0.5 फिसदी आबादी ईसाई की है.

बौद्ध और सिख आबादी
यहां 0.02 फीसदी बौद्ध और 0.01 फीसदी सिख रहते है.

91 फीसदी साक्षरता
लक्षद्वीप में साक्षरता दर 91 फीसदी से ज्यादा है.