कितनी रफ्तार से भागता है सैटलाइट, होश उड़ा देगी स्पीड


India Daily Live
2024/04/23 21:15:14 IST

कहीं ज्यादा कहीं कम

    सैटेलाइट की स्पीड अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होती है. कई ऑरबिट में यह ज्यादा तो कहीं ये कम होती है.

Credit: Social Media

देखा न जा सके

    सैटेलाइट की स्पीड इतनी ज्यादा होती है कि धरती पर कोई चीज इतनी तेजी से निकल जाए कि उसे देखा भी न जा सके.

Credit: Social Media

29 हजार किमी प्रति घंटा

    अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट जब लोअर आर्बिट में ट्रैवल करते हैं तब इसकी स्पीड 29 हजार किमी प्रति घंटा होती है.

Credit: Social Media

कई देश पार

    इसे कुछ इस तरह समझा जा सकता है कि आप कुछ ही पल में कई देश पार कर जाएंगे.

Credit: Social Media

बुलेट ट्रेन

    सैटेलाइट की स्पीड बुलेट ट्रेन से भी कई गुना ज्यादा होती है जिसकी स्पीड आमतौर पर 320 किमी प्रति घंटा बताई जाती है.

Credit: Social Media

सैटेलाइट स्पीड

    सैटेलाइट स्पीड को पृथ्वी के चक्कर के लिहाज से समझें यदि यह पृथ्वी का एक दिन में 14 चक्कर लगा सकता है.

Credit: Social Media

फ्यूल का खर्च

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सैटेलाइट फ्यूल का खर्च एक लग्जरी कार से भी कम है.

Credit: Social Media

2500 सैटेलाइट

    अर्थ ऑरबिट में लगभग 2500 सैटेलाइट चक्कर लगा रहे हैं. इस वजह से कहा जाता है कि अंतरिक्ष में काफी कचरा हो चुका है.

Credit: Social Media
More Stories