AI से जाएंगी 40% नौकरियां, IMF ने किया सतर्क


Gyanendra Sharma
2024/01/15 21:57:41 IST

AI तकनीक

    दुनिया AI की तरफ देख रही है. कई कामों में अब इस तकनीक की मदद ली जा रही है. इसके कुछ फायदे हैं, तो कुछ नुकसान भी हैं.

40% नौकरियों को प्रभावित होंगी?

    अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ के नए विश्लेषण के अनुसार, एआई दुनियाभर की लगभग 40% नौकरियों को प्रभावित कर सकती है.

आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान

    रिपोर्ट के अनुसार आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जीवा का कहना है कि, "ज्यादातर परिस्थितियों में एआई शायद पूरे विश्व की असमानता को बदतर बना देगा".

एडवांस इकोनॉमिज़

    आईएमएफ ने कहा कि एआई एडवांस इकोनॉमिज़ में नौकरियों के बड़े अनुपात लगभग 60% को प्रभावित करेगा.

कर्मचारियों की मांग में कमी आएगी

    एआई से उन कामों को भी किया जा सकेगा, जिसे करने के लिए इस वक्त इंसान यानी कर्मचारियों को जरूरत पड़ती है. इससे श्रम यानी कर्मचारियों की मांग कम हो सकती है.

वेतन प्रभावित हो सकता है

    AI से श्रम यानी कर्मचारियों की मांग कम हो सकती है, वेतन प्रभावित हो सकता है और यहां तक कि नौकरियां भी जा सकती है.

कम आय वाले देशों पर कम होगा असर

    एआई टेक्नोलॉजी कम आय वाले देशों में केवल 26% नौकरियों को प्रभावित करेगी.

More Stories