अयोध्या में भारत का पहला वेज 7 स्टार होटल...


Suraj Tiwari
2024/01/15 18:26:43 IST

राम मंदिर

    अयोध्या में राम मंदिर की भव्य तैयारी जोर शोर से चल रही है.

प्राण प्रतिष्ठा

    22 जनवरी को मंदिर में भगवान रामलला की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

विकास कार्य

    राम मंदिर को देखते हुए अयोध्या में विकास कार्यों की एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट सामने आ रहे हैं.

7 स्टार लक्जरी होटल

    इसी बीच यह जानकारी मिल रही है कि अयोध्या में 7 स्टार लक्जरी होटल खोलने की तैयारी चल रही है.

दुनिया में पहला होटल

    ये दुनिया में पहला होटल होगा जो पूरी तरह से वेज यानी शाकाहारी होगा.

हाउंसिग प्रोजेक्ट

    इसको लेकर 22 जनवरी को एक हाउंसिग प्रोजेक्ट भी शुरू होने जा रहा है.

होटल बिजनेसमैन

    यहां आने वाले राम भक्तों को देखते हुए होटल बिजनेसमैन अयोध्या में जमीन खरीद रहे हैं.

More Stories