इस गांव में रहते है भुलक्कड़, किसी को कुछ नहीं रहता याद


Gyanendra Tiwari
2023/12/23 23:17:50 IST

भूलने की बीमारी

    बहुत से लोगों को भूलने की बीमारी होती है. उन्हें भूतकाल की चीजें याद ही नहीं रहती.

भूलने की बीमारी

    घर, परिवार या किसी गांव में कुछ लोगों को भूलने की बीमारी हो सकती है.

भुलक्कड़

    लेकिन एक ऐसा गांव जहां सभी लोग भुलक्कड़ हैं यानी सभी गांव वालों को भूलने की बीमारी है.

दक्षिण पश्चिम फ्रांस का गांव

    ये गांव दुनिया के सबसे अनोखे गांव में से एक है. यह गांव दक्षिण पश्चिम फ्रांस में है.

भूलने की बीमारी

    इस गांव में रहने वाला हर एक इंसान भूलने की बीमारी डिमेंशिया से ग्रसित है.

जनरल स्टोर

    गांव के मेन चौराहे पर एक जनरल स्टोर हैं. यहां लोग आते हैं और बिना पैसा दिए सामान लेकर जाते हैं.

गांव वालों को किया जाता है प्रोत्साहित

    गांव वालों को मुफ्त में दुकान से सामान लेना और अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

अल्जाइमर

    दरअसल, ये गांव प्रयोग के लिए बनाया गया है. यहां अल्जाइमर से पीड़ित लोग रहते हैं.

तनाव से दूर

    उन्हें इसलिए रखा गया ताकि हर चीज को याद रखने के तनाव से दूर रहने से बीमारी से लड़ने में मदद मिल सके.  

More Stories