जानें क्या है जया किशोरी की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन?


Mohit Tiwari
2024/02/23 02:34:56 IST

चर्चित कथावाचक हैं जया किशोरी

    जया किशोरी एक चर्चित कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं.

Credit: instagram/iamjayakishori

सोशल मीडिया पर हैं करोड़ों फॉलोवर्स

    सोशल मीडिया पर जया किशोरी के करोड़ों फॉलोवर्स हैं.

Credit: instagram/iamjayakishori

राजस्थान में हुआ है जन्म

    जया किशोरी का परिवार राजस्थान के सुजानगढ़ का रहने वाला है, लेकिन उनका जन्म 13 जुलाई 1995 में कोलकाता में हुआ था.

Credit: instagram/iamjayakishori

ब्राह्मण परिवार में हुआ है जन्म

    जया किशोरी की जन्म गौर ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता शिव शंकर शर्मा और माता सोनिया शर्मा हैं.

Credit: instagram/iamjayakishori

यहां से की है पढ़ाई

    जया किशोरी ने कोलकाता के श्री शिक्षायतन कॉलेज और महादेवी बिरला एकेडमी से पढ़ाई की है.

Credit: instagram/iamjayakishori

इतनी सी उम्र में शुरू कर दिया था भजन-कीर्तन

    जया किशोरी ने 6 साल की उम्र से ही भजन और कीर्तन करना शुरू कर दिया था.

Credit: instagram/iamjayakishori

ओपन लर्निंग से किया है बीकॉम

    जया ने ओपन लर्निंग से बीकॉम की पढ़ाई की है.

Credit: instagram/iamjayakishori

रोजाना कॉलेज जाना नहीं था संभव

    उन्होंने बताया बिजी शेड्यूल के चलते उनका रोजाना कॉलेज जाना संभव नहीं था.

Credit: instagram/iamjayakishori

इतनी लेती हैं फीस

    जया एक कथा करने का 9.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं. इसमें 4.25 लाख एडवांस और बाकी कथा के बाद लेती हैं.

Credit: instagram/iamjayakishori
More Stories