मौत देने का वो खौफनाक तरीका, सुनकर ही खौफ खा जाएंगे आप!


Gyanendra Tiwari
2024/02/12 07:02:29 IST

सिर कलम और पत्थर मारकर

    कई मुस्लिम देश भीड़ के सामने सिर कलम कर देते है तो कई जगह पत्थर मारकर मौत की सजा दी जाती है.

Credit: Google

प्राचीन समय

    ये सब तो कुछ नहीं है प्राचीन समय में ग्रीस में मौत की सजा के लिए कुछ ऐसा प्रावधान था कि सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी.

Credit: Google

फांसी

    मौत की सजा देने के लिए वर्तमान समय में ज्यादातर देशों में फांसी दी जाती है.

Credit: Google

ब्रेजेन बुल से दी जाती थी खौफनाक मौत

    प्राचीन ग्रीस में मौत की सजा देने के लिए ब्रेजेन बुल तरीके का इस्तेमाल किया जाता था.

Credit: Google

पीतल से बने एक बैल से दी जाती थी मौत

    दरअसल, पीतल से बने एक बैल जो अंदर से खाली हुआ करता था. बैल के अंदर शख्स को डाल दिया जाता था.

Credit: Google

बैल के नीचे आग

    इसके बाद बैल के नीचे आग लगा दी जाती थी. व्यक्ति अंदर ही अंदर तड़पकर मर जाता था.

Credit: Google

560 ईसा पूर्व में होता था इस्तेमाल

    इस मशीन का इस्तेमाल 560 ईसा पूर्व में एक खतरनाक राजा करता था. इसको बनाने वाले शिल्पकार ने जब राजा को दिखाया तो राजा बहुत खुश हुआ.

Credit: Google

राजा ने शिल्पकार को दी मौत

    राजा ने शिल्पकार से पूछा ये काम कैसे करता है जैसे ही शिल्पकार अंदर गया राजा ने नीचे से आग लगा दी. और शिल्पकार तड़प-तड़प कर मर गया.

Credit: Google

खौफनाक मौत

    आप सोचिए इस तरह से मौत की सजा अगर आपकी आंखों के सामने किसी को दी जाए तो उसकी तो जान ही निकल जाएगी.

Credit: Google
More Stories