मुगल साम्राज्य की इन महिलाओं के इशारे पर चलता था देश का शासन!


Priya Singh
2024/01/08 17:17:52 IST

5 ताकतवर रानी

    आज हम आपको मुगल साम्राज्य की उन 5 ताकतवर रानी के बारे में बताएंगे जिनके फैसले को कोई बदल नहीं पाया.

मुगल साम्राज्‍य की कहानी

    मुगल साम्राज्‍य जिसकी आपने कई कहानियां सुनी होगी, कहा जाता है कि इसकी शुरुआत 1526 को हुई थी.

मुगलों से जुड़ी कुछ चीजें

    ऐसे में आज हम आपको मुगलों से जुड़ी कुछ चीजें बताने वाले हैं.

कई रानियों के नाम

    इस लिस्ट में कई रानियां है जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे.

गुलबदन बानो

    गुलबदन बानो बेगम जो कि अकबर की बुआ थी. गुलबदन बानो बेगम ने मुगल परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में लिखा था जिसके बारे में आज भी हम पढ़ते हैं.

दिलरास बानो बेगम

    दिलरास बानो बेगम औरंगजेब की पहली बीवी मानी जाती हैं. आपने ताजमहल जैसा ही एक मकबरे को देखा होगा. जो कि औरंगाबाद में बनाया गया था, जिसका नाम बीबी का मकबरा रखा गया.

जहांआरा बेगम

    शाहजहां और मुमताज की बड़ी बेटी जहांआरा बेगम थी. दिल्ली का चांदनी चौक तो आपने देखा ही होगा, इसकी रूपरेखा इनके द्वारा ही किया गया था.

मरियम जमानी

    मरियम जमानी का खिताब अकबर द्वारा दिया गया था जिसक मतलब विश्व के लिए दयालु होता है. बेटे जहांगीर ने मां के नाम पर मरियम उज-जमानी महल का बनवाया था.

नूरजहां

    जहांगीर जिनका विवाह नूरजहां से हुआ था और इनका जहांगीर पर काफी प्रभाव बना और उस समय मुगल साम्राज्‍य में कई महत्‍वपूर्ण फैसले नूरजहां द्वारा ही लिए गए थे.

More Stories