यहां 1.5 लाख में बिका नींबू, वजह चौंका रही
India Daily Live
2024/02/09 12:16:38 IST
नीलामी में अजब-गजब
नीलामी में कई बार देखा गया है कि दिखने में आम या फिर बेकार चीजों की भी बोली लाखों रुपये में लगाई जाती है.
Credit: Googleसुर्खियों में नीलामी
पिछले दिनों इंग्लैंड के श्रॉपशायर में भी एक ऐसी ही नीलामी हुई जो दुनिया भर सुर्खियां बटोर रही है.
Credit: Google1.5 लाख में बिका नींबू
श्रॉपशायर में ब्रेटेल्स नीलामी घर में हाल में एक सूखा नींबू 1.5 रुपये से भी ज्यादा में नीलाम हुआ.
Credit: Lemon sold for Rs 1.5 lakh285 साल पुराना नींबू
खास बात यह है कि दो इंच का यह काला और सूखा नींबू 285 साल पुराना है.
Credit: Social Mediaसफाई के दौरान मिला काला नींबू
नीलामीकर्ता डेविड ब्रेटेल के मुताबिक घर की सफाई के दौरान यह काला नींबू उसे 19वीं शताब्दी की एक छोटी सी अलमारी में मिला मिला.
Credit: Social Mediaनींबू के छिलके पर मैसेज
इस नींबू के छिलके पर लिखे मैसेज ध्यान से पढ़ने पर पता चला कि मिस्टर पी लू फ्रैंसिनी ने 4 नवंबर, 1739 को मिस ई बैक्सटर को गिफ्ट में दिया था.
Credit: Social Mediaरोमांटिक उपहार
जानकारों के मुताबिक रोमांटिक उपहार के रूप में यह नींबू भारत से इंग्लैंड ले जाया गया था.
Credit: Googleअलमारी से महंगा नींबू
डेविड ब्रेटेल का कहना है कि नीलामी उसे जहां नींबू के लिए ₹ 1.47 लाख रुपये मिले, वहीं अलमारी के लिए महज ₹ 3,360.
Credit: Google₹1.78 लाख में केक का टुकड़ा
पिछले साल जून में एक नीलामी के दौरान राजकुमार विलियम और कैथरीन मिडलटन की शादी के केक के एक टुकड़े को एक शख्स ने ₹ 1.78 लाख में खरीद कर सबको हैरान कर दिया था.
Credit: Google