India Daily Webstory

अयोध्या राम मंदिर के 10 चौंकाने वाले रहस्य, जिनको जानकर आपको होगा आश्चर्य


Antriksh Singh
Antriksh Singh
2024/01/20 22:31:31 IST
बाल राम की मूर्ति का रंग

बाल राम की मूर्ति का रंग

    मूर्ति का ये रंग स्यामल रूप को दर्शाता है. ये काले रंग के शालिग्राम की बनी होने की वजह से भी ऐसी है.

India Daily
मूर्ति का राज

मूर्ति का राज

    ये मूर्ति केवल शालिग्राम पत्थर की बनी है. इसमें कोई दूसरा पत्थर नहीं जोड़ा गया है.

India Daily
शालिग्राम क्यों इस्तेमाल हुआ?

शालिग्राम क्यों इस्तेमाल हुआ?

    ताकि ये मूर्ति दशकों तक ऐसी ही चमकती रही. ये इस पत्थर की खासियत होती है.

India Daily
मूर्तिकार कौन है?

मूर्तिकार कौन है?

    ये मूर्ति कर्नाटक के अरुण योगीराज ने बनाई है.

India Daily
मूर्ति की बनावट का राज

मूर्ति की बनावट का राज

    मूर्ति ऐसे बनी है कि इसमें विष्णु के 10 अवतार हैं. निचले स्तर पर हनुमान और दूसरी तरफ गरुड़ हैं. मुकुट के किनारे सूर्यदेव, शंख, स्वास्तिक, चक्र और गदा है.

India Daily
मूर्ति खड़ी क्यों हैं?

मूर्ति खड़ी क्यों हैं?

    ऐसा इसलिए है ताकी दूर खड़े लोगों को भी इसके दर्शन हो सकें.

India Daily
मंदिर की उम्र का राज

मंदिर की उम्र का राज

    इसके लिए राम मंदिर में लोहे और स्टील का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ताकी बार-बार रिपेयर ना करना पड़े.

India Daily
तांबे के पाइप का राज

तांबे के पाइप का राज

    गर्भ गृह में मूर्ति को जमीन से जोड़ने के लिए ऐसा किया गया है. इसके पीछे ऊर्जा का संचार मुख्य मान्यता है.

India Daily
राम मंदिर की छत किस मैटल की बनी है?

राम मंदिर की छत किस मैटल की बनी है?

    छत पर तांबे का इस्तेमाल किया है जो पत्थर को जोड़ने का काम करता है. इससे भी मंदिर की उम्र बढ़ेगी.

India Daily
2 हजार फीट नीचे क्या छुपा है

2 हजार फीट नीचे क्या छुपा है

    रामायण से जुड़ी चीजों को पीढ़ियों तक सुरक्षित रखने के लिए एक कैप्सूल दफनाया गया है.

India Daily
More Stories