Year Ender 2023: इस साल लॉन्च हुए ये 5 Gmail फीचर्स, काम बना देंगे आसान
Shilpa Srivastava
2023/12/29 13:22:27 IST
Help Me Write
AI फीचर्स के मामले में Google के यह साल काफी बड़ा रहा है. कंपनी ने Help Me Write फीचर लॉन्च किया है. यह जीमेल का अपना AI अस्सिटेंट है.
कब हुआ था लॉन्च
इसे मई में लॉन्च किया गया था. इस फीचर की मदद से आप आसानी से क्विक और प्रोफेशनल मेल लिख सकते हैं.
टैबलेट्स पर साइड-बाय-साइड व्यू
2023 में टैबलेट पर मल्टीटास्किंग आसान कर दी गई थी. एंड्रॉइड टैबलेट के लिए जीमेल पर लैंडस्केप मोड में नया फीचर आया था.
लिंक और अटैचमेंट की सुविधा
लैंडस्केप मोड में इमेल कंटेंट के बराबर में लिंक और अटैचमेंट खोलने की सुविधा दी गई है.
फिशिंग प्रोटेक्शन
जीमेल की इन-बिल्ट सिक्योरिटी को अक्टूबर महीने में नया अपडेट मिला था जिसमें पहले से बेहतर फिशिंग प्रोटेक्शन दी गई थी.
क्या है प्रोटेक्शन
इसके तहत पैसे भेजने या अटैचमेंट डाउनलोड करने जैसी सेंसिटिव डिटेल्स को दोबारा चेक करने का समय दिया जाता है.
गूगल चैट में इमोजी रिएक्शन
गूगल चैट में इमोजी रिएक्शन अपडेट मिला है. अब आप इमोजी के साथ मैसेज रिएक्शन दे सकते हैं.
मजेदार है ये फीचर
गूगल चैट में मिला यह फीचर यूजर्स को काफी मजेदार लग रहा है और इसका काफी इस्तेमाल किया जा रहा है.
प्रायोरिटी इनबॉक्स इनहैंस्मेंट
जीमेल का प्रायोरिटी इनबॉक्स 2023 में और स्मार्ट हो गया. अब यह आपके पढ़ने और बातचीत के पैटर्न से काफी कुछ सीखता है.
खुद लेता है फैसला
यह फीचर ऑटोमैटिकली ही यह चेक कर लेता है कि कौन-सा ईमेल प्रायोरिटी सेक्शन में जाना चाहिए.