आखिर सरकार क्यों कर देती है Social Media बैन? ये हैं वजहें
Shilpa Srivastava
2024/11/29 12:50:46 IST
नेशनल सिक्योरिटी
जब सोशल मीडिया का इस्तेमाल आतंकवाद. हिंसा या घृणा फैलाने के लिए किया जाता है. तो सरकार इसे बैन कर सकती है जिससे नेशनल सिक्योरिटी को खतरे से बचाया जा सके.
Credit: Freepikफर्जी न्यूज और प्रोपेगैंडा
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें और अफवाहें फैलने का खतरा होता है. इससे समाज में भय. भ्रम और हिंसा फैल सकती है.
Credit: Freepikअशांति और हिंसा
कभी-कभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल साम्प्रदायिक या जातिवादी तनाव को बढ़ाने के लिए किया जाता है. जिससे देश में अशांति और हिंसा फैल सकती है.
Credit: Freepikडाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी
अगर सरकार को लगता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से पर्सनल डाटा का गलत इस्तेमाल हो रहा है तो इसे बैन कर दिया जाता है.
Credit: Freepikक्रिमिनल एक्टिविटी
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट. जैसे कि चाइल्ड एब्यूज. स्कैमिंग. साइबर क्रिमिनल्स या ड्रग्स के कारोबार से जुड़ी एक्टिविटीज फैल सकती हैं.
Credit: Freepikकॉन्टीट्यूशनल और लीगल रेस्ट्रिक्शन
अगर सोशल मीडिया किसी प्रकार की कॉन्टीट्यूशनल और लीगल रेस्ट्रिक्शन का उल्लंघन करता है. जैसे कि सरकार उसे बैन कर सकती है.
Credit: Freepikऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया बैन
16 साल से कम आयु के बच्चों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल से रोका जा रहा है.
Credit: Freepikनियमों का उल्लंघन
अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो इसके लिए कंपनिया जिम्मेदार मानी जाएंगी.
Credit: Freepik