क्या है सही? फोन को रिस्टार्ट करना या स्विच ऑफ करना


India Daily Live
2024/05/02 21:38:50 IST

स्लो चलने पर

    स्मार्टफोन के स्लो चलने पर या हैंग होने पर आमतौर पर हम उसे स्विच ऑफ या रिबूट कर देते हैं.

Credit: Social Media

ये हैं ऑप्शन

    स्मार्टफोन में हमें शट डाउन और रिबूट के हमें ऑप्शन मिलते हैं.

Credit: Social Media

अलग-अलग फायदे

    लेकिन फोन के इन दो फीचर्स के बारे में लोग नहीं जानते हैं. दोनों के अलग-अलग फायदे हैं. चलिए जानते हैं.

Credit: Social Media

दोबारा रिस्टार्ट

    फोन के दोबारा रिस्टार्ट होने पर उसकी कनेक्टिविटी से जुड़ी दिक्कतें ठीक हो जाती हैं.

Credit: Social Media

कनेक्टिविटी

    फोन को रिस्टार्ट करने पर डेटा और वाई-फाई से ठीक से काम करने लगते हैं.

Credit: Social Media

कैशे डेटा

    स्मार्टफोन को पॉवर ऑफ करने पर इसके कैशे डेटा को क्लीन करने में भी मदद मिलती है.

Credit: Social Media

फोन को रिस्टार्ट

    फोन को रिस्टार्ट करने पर हैंग होने की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है.

Credit: Social Media

बैकग्राउंड ऐप्स

    अपने फोन को स्मूथ तरीके से यूज करने के लिए बैकग्राउंड ऐप्स को भी क्लियर करते रहना चाहिए.

Credit: Social Media
More Stories