2024 में इन 5 गैजेट्स पर रहेगी नजर


Gyanendra Tiwari
2023/12/31 12:52:49 IST

2023 का आज आखिरी दिन

    साल 2023 का आज आखिरी दिन है. कल से दुनिया एक नए साल में प्रवेश कर जाएगी.

2024 में टेक की दुनिया होंगे कई बदलाव

    नए साल में बहुत सी चीजें बदलेगी. नए-नए बदलाव होंगे. ये बदलाव हर एक इंडस्ट्री में होंगे. 2024 में टेक की दुनिया में भी कई बदलाव होंगे.

2024 में लॉन्च होंगे गैजेट्स

    2024 में कई गैजेट्स लॉन्च होंगे. आइए जानते हैं उन गैजेट्स के बारे में जो अगले साल धूम मचा सकते हैं.

iPhone 16

    2024 में  एप्पल का आईफोन 16 लॉन्च होगा. खबरों की मानें तो सितंबर महीने में एप्पल अपने नए आईफोन को लॉन्च कर सकता है. iPhone 16 में मेटल की बैटरी से लेकर टेट्रा प्रिज्म लेंस देखने को मिल सकता है.

Apple Vision Pro

    एप्पल विजन प्रो, Apple का पहला 3D कैमरा है. इसके जरिए आप 3डी में जादुई स्थानिक तस्वीरें और स्थानिक वीडियो कैप्चर कर सकते हैं, फिर उन यादगार पलों को फिर से जी सकते हैं जैसा पहले कभी नहीं किया होगा. 2024 में इसे लॉन्च किया जा सकता है.

Samsung Galaxy S24

    सैमसंग अपने Samsung Galaxy S 24  को जनवरी 2024 में लॉन्च कर सकता है. एआई फीचर समेत इस फोन में कई धांसू फीचर दिए गए हैं.

Ultra-Wideband Headphones

    ऑडियो की दुनिया में अल्ट्रा-वाइड बैंड (UWB) हेडफोन एक नई क्रांति लाने को तैयार हैं.  PSB स्पीकर ने  स्पीकर लॉन्च करने के लिए MQA और सोनिकल के साथ साथ मिलकर Q1 2024 में पहला UWB लॉन्च करने के लिए तैयार है.

Foldable Tablets

    टैबलेट की दुनिया में अगले साल विस्तार होने की संभावना है. एप्पल और गूगल जैसी कंपनियां फोल्डेबल टैबलेट बनाने पर काम कर रही हैं. Google का फोल्डेबल पिक्सल टैबलेट Google I/O 2024 में आ सकता है. वहीं एप्पल भी फोल्डेबल iPad को मार्केट में उतार सकता है. 

More Stories