1 जनवरी 2025 से कबाड़ हो जाएंगे ये Android Smartphones!


Shilpa Srivastava
2024/12/23 11:18:42 IST

WhatsApp सपोर्ट में बदलाव

    1 जनवरी 2025 से Meta कुछ पुराने Android फोन पर WhatsApp का सपोर्ट हटा देगा. इससे यूजर्स को अपने फोन पर लेटेस्ट फीचर्स का इस्तेमालनहीं हो सकेगा.

Credit: Freepik

पुराने Android OS पर असर

    यह बदलाव उन Android फोन पर लागू होगा जो Android KitKat (10 साल पुराना OS वर्जन) या उससे पुराने OS पर काम करते हैं.

Credit: Freepik

पुराने हार्डवेयर का असर

    Meta का कहना है कि पुराने हार्डवेयर के कारण सपोर्ट बंद किया जा रहा है. कंपनी अब और ज्यादा AI फीचर्स और फंक्शन जोड़ने की योजना बना रही है, जिसके लिए मॉडर्न हार्डवेयर की जरूरत है.

Credit: Freepik

सपोर्ट हटाने की वजह

    Meta का मानना है कि पुराने OS और हार्डवेयर पर काम करना अब संभव नहीं है, इसीलिए यह फैसला लिया गया.

Credit: Freepik

सपोर्ट हटाए जाने वाले फोन

    GSMarena के मुताबिक, जिन फोन पर WhatsApp का सपोर्ट हटाया जाएगा, उनमें Samsung, Motorola, HTC, LG और Sony जैसे ब्रांड्स के फोन शामिल हैं.

Credit: Freepik

Samsung के प्रभावित फोन

    सपोर्ट हटाने वाले Samsung फोन में Galaxy S3, Galaxy Note 2, Galaxy Ace 3, और Galaxy S4 Mini शामिल हैं.

Credit: Freepik

Motorola के प्रभावित फोन

    Motorola के फोन में Moto G (1st Gen), Razr HD, और Moto E 2014 शामिल हैं.

Credit: Freepik

HTC और LG के प्रभावित फोन

    HTC One X, One X+, Desire 500, Desire 601, LG Optimus G, Nexus 4, G2 Mini, और LG L90 जैसे फोन भी प्रभावित होंगे.

Credit: Freepik

Sony के प्रभावित फोन

    Sony के Xperia Z, Xperia SP, Xperia T, और Xperia V जैसे फोन भी Meta के सपोर्ट से बाहर हो जाएंगे.

Credit: Freepik
More Stories