अपने आप लॉगआउट हो जाता है WhatsApp, तुरंत बदल लें ये सेटिंग
Shilpa Srivastava
2024/04/17 09:32:11 IST
WhatsApp लॉगआउट
कई लोगों का WhatsApp अपने आप लॉगआउट हो रहा है.
Credit: Canvaबड़ा बग
WhatsApp पर एक बड़ा बग देखा गया है जिसके चलते अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो जाता है.
Credit: Canvaबिना पिन के लॉगइन
WhatsApp अकाउंट लॉगआउट होने के बाद बिना 6 डिजिट पिन के ही लॉगइन हो जा रहा है.
सिक्योरिटी के लिए खतरा
WhatsApp में आए इस बग के चलते यूजर्स की सिक्योरिटी को बड़ा खतरा है.
Credit: Canvaसिक्योरिटी कोड चेंज
अकाउंट लॉगआउट होने के बाद सिक्योरिटी कोड भी बदल जाता है. यह परेशानी एंड्रॉइड, iOS और वेब पर आ रही है.
Credit: Canvaतुरंत करें ये काम
आपको WhatsApp पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करना चाहिए जो बेहद ही जरूरी हो चला है.
Credit: Canvaकैसे करें
WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर आपको टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करना होगा.
Credit: Canva