कैसे होता है OTP फ्रॉड, बचने के लिए क्या करें?


India Daily Live
2024/05/07 13:01:00 IST

OTP जरूरी

    ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए OTP बेहद ही जरूरी होता है.

Credit: Freepik

OTP फ्रॉड क्या है

    हैकर्स यूजर्स का पैसा चुराने के लिए धोखा देकर OTP ले लेते हैं.

Credit: Freepik

कैस करें बचाव

    OTP स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.

Credit: Freepik

किसी को न दें OTP

    कभी भी अपना ओटीपी किसी को न दें, भले ही कोई व्यक्ति खुद को किसी वैध कंपनी का क्यों न बताए.

Credit: Freepik

लिंक से सावधान

    किसी ईमेल, टेक्स्ट मैसेज या फोन कॉल में लिंक पर क्लिक करते समय सावधान रहें.

Credit: Freepik

संदिग्ध मैसेज

    अगर आपको किसी मैसेज को लेकर शक हो रहा है तो आपको सीधे कंपनी से बात करनी चाहिए, जहां से मैसेज आ रहा है.

Credit: Freepik

यूनीक पासवर्ड

    अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें और उन्हें लगातार चेंज करते रहें.

Credit: Freepik

डिलिवरी पर्सन

    अगर कोई डिलीवरी पर्सन बनकर आपको कॉल करता है और आपसे OTP मांगता है तो आपको उसे OTP नहीं देना है.

Credit: Freepik

टू स्टेप वेरिफिकेशन

    अपने अकाउंट पर टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें.

Credit: Freepik
More Stories