बिना इंटरनेट और सिम के फोन में चलेगा वीडियो! कमाल है ये तरीका


Shilpa Srivastava
2024/01/17 14:35:07 IST

सिम और इंटरनेट ना हो तो

    अगर आपके फोन में सिम और इंटरनेट न हो तो आप क्या करेंगे? क्या फोन हो जाएगा बेकार

डायरेक्ट टू मोबाइल ब्रॉडकास्टिंग

    डायरेक्ट टू मोबाइल ब्रॉडकास्टिंग के जरिए जल्द ही बिना सिम और इंटरनेट के भी वीडियो देखी जा सकेंगी. 

ट्रायल होगा शुरू

    डायरेक्ट टू मोबाइल ब्रॉडकास्टिंग का ट्रायल जल्द ही 19 शहरों में शुरू होगी.

क्या होगा फायदा

    इस तकनीक के आने से 25-30 फीसद वीडियो ट्रैफिक D2M पर जा सकता है. 

दूर तक होगी पहुंच

    D2M टेक्नोलॉजी उन जगहों पर भी पहुंचेगी जहां पर टीवी भी नहीं पहुंच पाया है. 

सर्विस होगी फ्री

    यह सर्विस फ्री होगी और इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. 

इंटरनेट की जरूरत खत्म

    इस सर्विस के जरिए वीडियो देखने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

किसने की डेवलप

    यह टेक्नोलॉजी संख्या लैब्स और IIT कानपुर ने डेवलप किया है. 

कैसे बनाई तकनीक

    इसमें मौजूदा लैंड आधारित कम्यूनिकेशन सिस्टम और स्पेशल फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल किया गया है जो पब्लिक ब्रॉडकास्टर्स को असाइन किए गए हैं. 

कैसी भेजते हैं वीडियो

    इस तकनीक का इस्तेमाल कर वीडियो या ऑडियो को सीधा फोन या स्मार्ट डिवाइसेज में सेंड किया जाता है. 

More Stories