August AI बनेगा आपका पर्सनल डॉक्टर, मेंटल हेल्थ से फिटनेस तक रखेगा पूरा ख्याल
Shilpa Srivastava
2024/02/19 12:03:22 IST
क्या है August AI
August AI, WhatsApp पर उपलब्ध एक हेल्थ एआई है.
Credit: Augustफ्री या पेड
यह एक फ्री सर्विस है और 24/7 इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
Credit: Canvaक्या है नंबर
8738030604 नंबर को सेव कर आपको WhatsApp पर जाना है और Hi टाइप करना है.
Credit: Augustकैसे करता है मदद
हेल्थ, लैब रिपोर्ट, पिसक्रिप्शन, मेंटल हेल्थ सपोर्ट और फिटनेस प्लान में मदद करता है.
Credit: Augustसीधे जवाब
हेल्थ से जुड़े सवालों के आपको सीधे जवाब दिए जाएंगे.
Credit: Augustलैब रिपोर्ट अनलॉक
यहां पर आपको लैब रिपोर्ट भेजनी होगी और यह रिपोर्ट का पूरा एनालिसिस कर जवाब देगा.
Credit: Canvaमेंटल हेल्थ इश्यू
यह आपसे समय-समय पर आपको मैसेज भेजकर यह सुनिश्चित करता है कि आप ठीक हैं या नहीं.
Credit: Canvaफिटनेस
फिट रहने के लिए आपको फिटनेस और डाइट प्लान भी देती है.
Credit: Canvaमेडिकेशन
August AI मेडिकेशन प्रिस्क्राइब नहीं करता है. यह बस बताता है कि दवाई कैसे लेनी है.
Credit: Canvaप्राइवेसी
यहां पर की गई सभी बातचीत एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होती है.
Credit: Canva