स्मार्टफोन की स्टोरेज को बढ़ाने के रामबाण उपाय!


India Daily Live
2024/09/05 13:31:02 IST

फोन स्टोरेज

    फोन की स्टोरेज का खाली रहना जरूरी है क्योंकि इससे फोन के हैंग होने की दिक्कत नहीं आती है.

Credit: Canva

6 जरूरी टिप्स

    अगर आप अपने फोन की कम स्टोरेज से परेशान हैं तो यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं इन्हें बढ़ाने के लिए.

Credit: Canva

बेकार डाटा

    फोन में कितनी स्टोरेज है इसकी जांच करें और अनावश्यक ऐप्स और डेटा को हटाएं.

Credit: Canva

स्टोरेज ऑप्शन चुनें

    फोन की सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज ऑप्शन चुने और यहां से बेकार का डाटा हटाएं.

Credit: Canva

एसडी कार्ड

    फोन में जितनी स्टोरेज उपलब्ध है उसे बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Credit: Canva

क्लाउड स्टोरेज

    फोन के डाटा को क्लाउड स्टोरेज पर सेव करें जिसमें गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स आदि शामिल हैं.

Credit: Canva

ऐप कैशे

    फोन की सेटिंग्स में जाकर ऐप्स के कैशे को क्लियर केरं जिससे बेकार का डाटा हट जाएगा.

Credit: Canva

फोन रीसेट

    स्टोरेज को क्लियर करने के बाद भी अगर फोन में स्टोरेज की समस्या आ रही है तो डाटा बैकअप लेकर फोन को रीसेट कर दें.

Credit: Canva

फोन चलेगा स्मूद

    ऐसा करने से फोन स्मूद काम करेगा और हैंग होने की समस्या भी नहीं आएगी.

Credit: Canva
More Stories