चुनाव आने से पहले बनवा लें अपना Voter ID Card, ये ऐप करेगी मदद
Shilpa Srivastava
2024/02/16 13:08:48 IST
ऐप करें डाउनलोड
गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर Voter helpline App मौजूद है.
Credit: App Storeपरमीशन दें
ऐप डाउनलोड होने के बाद परमीशन मांगी जाएंगी, उन्हें Allow कर दें.
Credit: App Storeरजिस्टर करें
New User पर जाएं और अपना फोन नंबर एंटर करें. फिर Send OTP पर टैप करें.
Credit: App Storeडिटेल्स भरें
जितनी डिटेल्स मांगी गई हैं, वो सभी भर दें और OTP डालकर Submit पर टैप करें.
Credit: App Storeमिलेंगे ये ऑप्शन्स
इस ऐप में आपको वोटर रजिस्ट्रेशन के साथ कंप्लेंट आदि के ऑप्शन्स मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल कर पाएंगे.
Credit: App Storeफॉर्म 6B
इस फॉर्म के जरिए आपको आधार और EPIC नंबर मिल जाएगा.
Credit: App Storeफॉर्म 6
यहां से आप नया वोटर आईडी कार्ड अप्लाई कर पाएंगे.
Credit: App Storeफॉर्म 8
फॉर्म 8 के जरिए एंट्रीज को सही कराया जा सकेगा.
Credit: App Storeकंप्लेंट/रिक्वेस्ट
कंप्लेंट/रिक्वेस्ट के जरिए आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं और शिकायत के स्टेट्स को ट्रैक भी कर सकते हैं.
Credit: App Store