
UPI पेमेंट पर मिलेगा 750 रुपये तक का कैशबैक! करें ये काम
India Daily Live
2024/02/26 23:34:16 IST

BHIM UPI पर कैशबैक
BHIM UPI हर ऑनलाइन पेमेंट पर कैशबैक उपलब्ध करा रहा है.
Credit: BHIM
किन पर मिलेगा कैशबैक
फ्यूल पेमेंट से लेकर इलेक्ट्रिसिटी, वॉटर और गैस बिल पेमेंट्स पर कैशबैक मिलेगा.
Credit: BHIM
ऑफर
इन सभी कैटेगरीज पर यूजर्स को 1 फीसद का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा.
Credit: BHIM
कब तक है उपलब्ध
यह ऑफर 31 मार्च तक उपलब्ध है.
Credit: Canva
एलिजिबिलिटी
यूजर के फोन में BHIM ऐप वर्जन 3.7.1 होना चाहिए.
Credit: BHIM
कैसे मिलेगा कैशबैक
मिनिमम 100 रुपये या उससे ज्यादा के पेमेंट पर यूजर के प्राइमरी अकाउंट में कैशबैक दिया जाएगा.
Credit: Canva
कितने तक का होगा फायदा
इस ऑफर के जरिए यूजर्स 750 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं.
Credit: Canva
फ्यूल-ट्रैवल और फूड
फ्यूल पर 1 फीसद कैशबैक समेत ट्रैवल और फूड पर हर ट्रांजेक्शन पर 30 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.
Credit: BHIM
एक्सक्लूसिव ऑफर
ध्यान रहे कि यह ऑफर एक्सक्लूसिव BHIM ऐप पर ही मिलेगा.
Credit: BHIM