हो जाएं सावधान! भूलकर भी OTP न करें शेयर, नहीं तो…!
India Daily Live
2024/10/02 14:07:32 IST
इंटरनेट की धोखाधड़ी
भारत में इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है जिससे धोखाधड़ी के मामले में भी बढ़ रहे हैं.
Credit: Freepikओटीपी फ्रॉड
स्कैमर्स लोगों को उनका ओटीपी देने के लिए बरगलाते हैं जिससे इस फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है.
Credit: Freepikबैंक अकाउंट खाली
इस ओटीपी के साथ स्कैमर्स यूजर का अकाउंट खाली कर देते हैं.
Credit: Freepikसतर्क रहें
इस तरह के स्कैम से आपको सतर्क रहना होगा.
Credit: FreepikCERT-In ने दिशा-निर्देश
भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने सुरक्षा दिशा-निर्देश दिए हैं जिससे इससे बचा जा सकेगा.
Credit: Freepikडाटा शेयर
आपको अपना पर्सनल और फाइनेंशियल डाटा कभी भी और किसी के साथ भी शेयर नहीं करना है.
Credit: Freepikबैंक से कॉन्टैक्ट
बैंकों या कंपनियों से सीधे उनके आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कॉन्टैक्ट करना हमेशा सुरक्षित होता है. इससे आप फर्जी कॉल या संदेश से बच सकते हैं.
Credit: Freepikलेटेस्ट स्कैम
नियमित रूप से समाचार, इंटरनेट फोरम या अन्य सोर्सेज से अपडेट रहें जिससे आपको लेटेस्ट स्कैम के बारे में पता चलता रहे.
Credit: Freepikरखें ख्याल
इन दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि आप ओटीपी स्कैम से बच पाएं.
Credit: Freepik