डरना मना है…! जीवनभर की कमाई हो जाएगी चंपत, फॉलो करें ये टिप्स
India Daily Live
2024/08/08 14:12:15 IST
WhatsApp CBI Scam
लोगों को सीबीआई के नाम से लूटा जा रहा है. लोगों को सीबीआई अधिकारी के नाम से कॉल आ रहा है.
Credit: Canvaफंस जाते हैं लोग
इस तरह के स्कैम में ज्यादातर लोग फंस जाते हैं और फिर जीवनभर की कमाई गवां देते हैं.
Credit: Canvaडरना मना है
अगर आपके पास ऐसा कोई कॉल आए तो आपको घरबराना नहीं है. आपको बिना डरे इससे निपटना होगा.
Credit: Canva4 टिप्स
इस तरह के स्कैम से बचने के लिए हम आपको 4 टिप्स दे रहे हैं.
Credit: Canvaकॉलर को वेरिफाई
आपको कॉलर को वेरिफाई करना होगा. यह सुनिश्चित करना होगा कि कॉल कहां से आ रही है और क्या यह सही है या नहीं.
Credit: Canvaपर्सनल डिटेल्स
न मेल पर, न कॉल पर और न मैसेज पर किसी के साथ भी अपनी पर्सनल जानकारी शेयर नहीं करनी है.
Credit: Canvaवित्तीय डिटेल्स
आपको अपनी फाइनेंशियल डिटेल्स किसी के साथ भी शेयर करनी है.
Credit: Canvaलिंक और अटैचमेंट
किसी भी मैसेज या मेल में आए लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक करने से बचें.
Credit: Canvaसंदिग्ध एक्टिविटी
अगर आपको कभी कोई संदिग्ध एक्टिविटी लगे तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें.
Credit: Canva