खतरनाक बन रही टेक्नोलॉजी, टीनएजर्स की ये आदतें बर्बाद कर देंगी जीवन!
Shilpa Srivastava
2024/11/29 09:06:13 IST
मेंटल हेल्थ
टेक्नोलॉजी, खासकर सोशल मीडिया, टीएनजर्स के मेंटल हेल्थ पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों से तुलना करने से डिप्रेशन, चिंता और स्ट्रेस जैसी समस्याएं आती हैं.
Credit: Freepikफिजिकल हेल्थ
ज्यादा स्क्रीन टाइम के चलते टीएनजर्स में आंखों की कमजोरी, गर्दन और पीठ में दर्द और अनियमित नींद की परेशानी हो सकती हैं.
Credit: Freepikअधूरी नींद
टेक्नोलॉजी का ज्यादा इस्तेमाल टीएनजर्स के सोने की आदतों को प्रभावित करता है. रात देर तक फोन या लैपटॉप पर समय बिताने से उनकी नींद कम हो सकती है.
Credit: Freepikपढ़ाई में कमी
टीएनजर्स का ध्यान एजुकेशन और पढ़ाई से हटकर डिजिटल डिवाइसेज पर ज्यादा लग जाता है, जिससे उनकी पढ़ाई में दिक्कत आ सकती है.
Credit: Freepikसमय की बर्बादी
टीएनजर्स का समय सोशल मीडिया, गेम्स और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा खर्च होता है.
Credit: Freepikसोशल स्किल में कमी
टेक्नोलॉजी का ज्यादा इस्तेमाल टीएनजर्स की पर्सनल और सोशल स्किल में कमी ला सकता है.
Credit: Freepikसाइबर बुलिंग
सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर टीएनजर्स को साइबर बुलिंग का सामना करना पड़ सकता है, जो उनके मेंटल और इमोशनल हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकता है.
Credit: Freepikस्मार्टफोन की आदत
टीएनजर्स को स्मार्टफोन के प्रति इतनी आदत हो सकती है कि वे इसका ज्यादा इस्तेमाल करने लगते हैं.
Credit: Freepik