स्मार्टफोन को नहीं किया साफ तो हाथों पर फैल जाएंगे बैक्टीरिया!


India Daily Live
2024/10/05 08:03:25 IST

फोन पर जमा गंदगी

    फोन पर समय के साथ काफी गंदगी जम जाती है इसलिए इसे साफ करना भी जरूरी हो जाता है.

Credit: Freepik

कब करनी चाहिए सफाई

    फोन को लगातार साफ करते रहना चाहिए. आप हफ्ते में एक बार फोन को साफ कर सकते हैं.

Credit: Freepik

कुछ बातों का रखें ध्यान

    फोन साफ करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है.

Credit: Freepik

चार्जिंग के दौरान सफाई

    फोन को चार्ज करते समय चार्ज पर न लगाएं. चार्जिंग से हटाकर ही फोन को साफ करें.

Credit: Freepik

डिस्प्ले प्रोटेक्टर

    अगर आपके फोन पर स्क्रीन प्रोटेक्टर लगा तो साफ करते समय इसका ध्यान रखें. इसे हल्के हाथ से कपड़े से साफ करें.

Credit: Freepik

एंटी-सेप्टिक वाइप्स

    एंटी-सेप्टिक वाइप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इनमें अल्कोहल न हो जो स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकता है.

Credit: Freepik

कस्टम कवर और पैनल्स

    अगर आपका फोन पर कस्टम कवर या पैनल के साथ है तो उसे लगातार साफ करते रहें.

Credit: Freepik

दवाब न डालें

    फोन को साफ करते समय किसी भी हिस्से पर ज्यादा दबाव न डालें, खासकर कैमरा लेंस और स्पीकर ग्रिल्स पर.

Credit: Freepik

माइक्रोफाइबर क्लोथ

    फोन को हमेशा माइक्रोफाइबर क्लोथ से ही साफ करें. इससे स्क्रैचेज का खतरा नहीं रहेगा.

Credit: Freepik
More Stories