सावधान! SIM Card के साथ ये गलतियां पड़ेंगी भारी...


Shilpa Srivastava
2025/03/13 13:32:03 IST

अज्ञात कॉल और मैसेज से सावधान रहें

    अगर कोई अज्ञात व्यक्ति आपको कॉल करके OTP, PIN या अन्य निजी जानकारी मांगता है, तो इसे इग्नोर करें और रिपोर्ट करें.

Credit: Freepik

SIM_Card_

    SIM_Card_

SIM_Card_(5)

    SIM_Card_(5)

अपने सिम कार्ड की KYC सही से करवाएं

    हमेशा अपना सिम कार्ड अधिकृत टेलीकॉम स्टोर से खरीदें और सही KYC डॉक्यूमेंट जमा करें.

Credit: Freepik

पब्लिक Wi-Fi से बचें

    फ्री पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे ही साइबर क्रिमिनल आपके फोन का एक्सेस ले सकते हैं.

Credit: Freepik

अपने नंबर की स्थिति चेक करें

    DoT के Sanchar Saathi पोर्टल पर जाकर चेक करें कि आपके नाम पर कोई सिम कार्ड तो नहीं चल रहा है.

Credit: Freepik

सिम स्वैप फ्रॉड से बचें

    अगर आपका फोन अचानक नेटवर्क खो देता है या लंबे समय तक बंद रहता है, तो तुरंत अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से संपर्क करें. यह सिम स्वैप फ्रॉड का संकेत हो सकता है.

Credit: Freepik

OTP किसी के साथ शेयर न करें

    कोई भी बैंक, टेलीकॉम कंपनी या सरकारी एजेंसी कभी भी OTP, पासवर्ड या पिन नहीं मांगती. ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें.

Credit: Freepik

अनजान लिंक पर क्लिक न करें

    अगर आपको कोई संदिग्ध लिंक मिलता है, तो उसे ओपन न करें. ये लिंक आपकी निजी जानकारी चुराने के लिए हो सकते हैं.

Credit: Freepik
More Stories