एंड्रॉइड फोन के साथ की गई ये 8 गलतियां चुरा लेंगी आपका Private Data
Shilpa Srivastava
2024/02/20 10:36:54 IST
8 जरूरी बातें
हम एंड्रॉइड फोन के साथ 8 ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो स्कैमर को हमारे फोन का एक्सेस दे देती हैं और अकाउंट खाली कर सकती है.
Credit: Canvaब्लॉटवेयर
नए फोन के साथ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स आती हैं जो एड दिखाती हैं. इनसे आपका डाटा ट्रैक हो सकता है.
Credit: CanvaGoogle फाइंड डिवाइस
Google फाइंड डिवाइस फीचर को इनेबल करें जिससे फोन खोने के बाद उसे आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा और आपकी जानकारी गलत हाथ में नहीं पड़ेगी.
Credit: Canvaडाउनलोडेड ऐप
सेटिंग्स में जाकर डाउनलोडेड ऐप लिस्ट को चेक करें. इसमें बिना आइकन वाले ऐप्स वायरस हो सकते हैं.
Credit: Canvaबेकार की ऐप्स
फोन से बेकार की ऐप्स को तुरंत डिलीट कर दें. इस तरह की ऐप्स को मैलवेयर को आकर्षित करती हैं.
Credit: Canvaपासवर्ड
अगर आपको एक ही पावसर्ड इस्तेमाल करने की आदत है तो उसे तुरंत अपडेट कर लें.
Credit: Canvaथर्ड-पार्टी ऐप
किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल न करें. इससे मैलवेयर फोन में घुस सकता है.
Credit: CanvaAPK फाइल
कभी भी किसी ऐप को इंस्टॉल करने के लिए APK फाइल का इस्तेमाल न करें.
Credit: Canvaनियम और शर्तें
किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले आपको इसकी नियम और शर्तें जरूर पढ़ लेनी चाहिए.
Credit: Canva