पुराना फोन भी देगा हाई-क्वालिटी फोटोज, गांठ बांध लें ये बातें
India Daily Live
2024/07/06 14:58:53 IST
कैमरा सेटिंग
फोन की कैमरा सेटिंग को समझिए और हर मोड चेक करें.
Credit: Canvaरोशनी
फोटो को हमेशा अच्छी रोशनी में ही क्लिक करें जिससे सब्जेक्ट उभर कर दिखे.
Credit: Canvaबैकग्राउंड
बैकग्राउंड में नैचुरल सीन ही बेहतर लगेगा और अस्त-व्यस्त नहीं होना चाहिए.
Credit: Canvaऑटोफोकस
सब्जेक्ट को शार्प बनाने के लिए ऑटोफोकस या मैन्युअल फोकस का इस्तेमाल करें.
Credit: Canvaअपर्चर
बैकग्राउंड को धुंधला करें जिससे सब्जेक्ट उभरकर आए. इसके लिए अपर्चर का इस्तेमाल करें.
Credit: Canvaकम रोशनी
कम रोशनी में एक अच्छे शॉट के लिए ट्राईपॉड का सहारा लें.
Credit: Canvaसेटअप
बेहतर फोटो के लिए अलग-अलग डायरेक्शन, पोज और लाइटिंग सेटअप के साथ फोटो खींचे.
Credit: Canvaप्रैक्टिस
जितनी ज्यादा फोटो खीचेंगे उतनी ही अच्छी फोटो खींच पाएंगे.
Credit: Canvaएक्सपोजर का ध्यान
कलर, कंट्रास्ट और एक्सपोजर को बढ़ाने के लिए लाइटरूम या फोटोशॉप जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें.
Credit: Canva