इस तरह उड़कर अंतरिक्ष में पहुंचा Nikon का कैमरा, होगा फोटोशूट
Gyanendra Tiwari
2024/02/11 12:31:05 IST
अंतरिक्ष की दुनिया
पृथ्वी पर बसे इंसान अंतरिक्ष की दुनिया में रोजाना नई-नई उपलब्धि हासिल कर रहे हैं.
Credit: Googleवैज्ञानिक कर रहे हैं शोध
दूसरे ग्रहों में जीवन की तलाश से लेकर वहां की सैर करने तक हर एक चीज पर वैज्ञानिक गहनता से शोध कर रहे हैं.
Credit: Googleनिकोन का कैमरा
इस बीच कैमरा बनाने वाली कंपनी निकोन अंतरिक्ष में अपना कैमरा भेजने में सफल रही है.
Credit: Googleकार्गो एयरक्राफ्टसे पहुंचा कैमरा
कंपनी ने Cygnus कार्गो एयरक्राफ्ट से Nikon Z9 को स्पेस में भेजा है.
Credit: Googleपृथ्वी की तस्वीरें लेगा कैमरा
कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस कैमरे का इस्तेमाल पृथ्वी की तस्वीरें लेने के लिए किया जाएगा.
Credit: Google13 जनवरी को भेजा था कैमरा
बीते महीने 13 जनवरी को कंपनी ने निकोन जेड 9 को स्पेस क्राफ्ट से भेजा था.
Credit: Googleमिररलेस कैमरा
निकोन का ये कैमरा स्पेस का पहला मिररलेस कैमरा है.
Credit: Googleनिकोन डी 6 और डी5 को करेगा रिप्लेस
Nikon Z9 कैमरा अंतरिक्ष में मौजूद निकोन डी 6 और डी5 को रिप्लेस करेगा.
Credit: Googleएस्ट्रोनॉट्स करेंगे इस्तेमाल
Nikon Z9 कैमरे का इस्तेमाल स्पेस में जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स करेंगे.
Credit: Google