इस तरह उड़कर अंतरिक्ष में पहुंचा Nikon का कैमरा, होगा फोटोशूट


Gyanendra Tiwari
2024/02/11 12:31:05 IST

अंतरिक्ष की दुनिया

    पृथ्वी पर बसे इंसान अंतरिक्ष की दुनिया में रोजाना नई-नई उपलब्धि हासिल कर रहे हैं.

Credit: Google

वैज्ञानिक कर रहे हैं शोध

    दूसरे ग्रहों में जीवन की तलाश से लेकर वहां की सैर करने तक हर एक चीज पर वैज्ञानिक गहनता से शोध कर रहे हैं.

Credit: Google

निकोन का कैमरा

    इस बीच कैमरा बनाने वाली कंपनी निकोन अंतरिक्ष में अपना कैमरा भेजने में सफल रही है.

Credit: Google

कार्गो एयरक्राफ्टसे पहुंचा कैमरा

    कंपनी ने Cygnus कार्गो एयरक्राफ्ट से Nikon Z9 को स्पेस में भेजा है.

Credit: Google

पृथ्वी की तस्वीरें लेगा कैमरा

    कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस कैमरे का इस्तेमाल पृथ्वी की तस्वीरें लेने के लिए किया जाएगा.

Credit: Google

13 जनवरी को भेजा था कैमरा

    बीते महीने 13 जनवरी को कंपनी ने निकोन जेड 9 को स्पेस क्राफ्ट से भेजा था.

Credit: Google

मिररलेस कैमरा

    निकोन का ये कैमरा स्पेस का पहला मिररलेस कैमरा है.

Credit: Google

निकोन डी 6 और डी5 को करेगा रिप्लेस

    Nikon Z9 कैमरा अंतरिक्ष में मौजूद निकोन डी 6 और डी5 को रिप्लेस करेगा.

Credit: Google

एस्ट्रोनॉट्स करेंगे इस्तेमाल

    Nikon Z9 कैमरे का इस्तेमाल स्पेस में जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स करेंगे.

Credit: Google
More Stories