ये रहे साल 2023 के सबसे रद्दी पासवर्ड
Shubhank Agnihotri
2023/12/09 22:09:06 IST
लिस्ट शेयर की
Nordpass ने साल 2023 के सबसे वीक पासवर्ड की एक लिस्ट शेयर की है.
Credit: Pexels आसानी से क्रैक
इस लिस्ट में साल के सबसे खराब पासवर्ड के बारे में बताया गया. इन पासवर्ड को आसानी से क्रैक किया जा सकता है.
Credit: Pexel एक सेंकेंड से भी कम समय
इस रिपोर्ट में कहा गया कि 123456, 12345678, admin, जैसे पासवर्ड को हैक होने में एक सेंकेंड से भी कम का समय लगता है.
Credit: Pexel 17 मिनट का समय
इन पासवर्ड को किसी Unknown द्वारा हैक करने में 17 मिनट का सामान्य समय लग सकता है.
Credit: Pexel बेहद वीक पासवर्ड
123123,11111 जैसे पासवर्ड बेहद वीक पासवर्ड की श्रेणी में आते हैं.
Credit: Pexel डिजिटल युग
रिपोर्ट में कहा गया इस डिजिटल युग में पासवर्ड का स्ट्रांग होना बेहद जरूरी है.
Credit: Pexel अल्फान्यूमेरिक
स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के लिए आप हमेशा अल्फान्यूमेरिक का इस्तेमाल करना चाहिए.
Credit: Plexels साइबर हैकिंग
स्ट्रांग पासवर्ड की श्रेणी में AntoP@miz.com है. इस तरह के पासवर्ड आपको साइबर हैकिंग से सुरक्षित रखेंगे.
Credit: Pexels