मोबाइल की सीक्रेट ट्रिक, जो खोलेगी 'धोखेबाज पार्टनर' के पूरे 'राज'


Shilpa Srivastava
2024/02/16 14:33:42 IST

फोन अनलॉक

    जाना हॉकिंग ने बताया कि कैसे उनकी दोस्त ने कई बार अपने बॉयफ्रेंड का फोन आसानी से अनलॉक किया है.

Credit: Canva

आजमाई हुई तरकीबें

    जाना की दोस्त ने अपने बॉयफ्रेंड का फोन एक सीक्रेट ट्रिक से कई बार अनलॉक किया है.

Credit: Canva

बनाती थी वीडियो

    फोन अनलॉक करते समय वो अपने बॉयफ्रेंड की वीडियो बनाती थी.

Credit: Canva

उंगलियों किस तरह चल रही हैं

    वीडियो में वो यह देखती है कि लड़के की उंगलियां किस तरह चल रही हैं.

Credit: Canva

पता लगाया पासवर्ड

    इससे उसे अपने बॉयफ्रेंड के फोन का पासवर्ड पता चल गया.

Credit: Canva

जाना की दोस्त की तरकीब

    जाना की एक दूसरी दोस्त ने अपने बॉयफ्रेंड को एप्पल टीवी में लॉगइन करने कहा.

Credit: Canva

फोटोज का एक्सेस

    आईडी लॉगइन करते हुए गलती से फोटोज एक्सेस के बॉक्स पर टैप हो गया.

Credit: Canva

मिली फोटोज

    फिर महिला को उसके बॉयफ्रेंड की उसकी कलीग्स के साथ कुछ फोटोज मिल गई जिससे उसे पता चला कि वो उसे धोखा दे रहा था.

Credit: Canva

स्ट्रीमिंग सर्विस

    एक महिला ने स्ट्रीमिंग सर्विस का एक्सेस मांगा और उसके बॉयफ्रेंड के सभी पासवर्ड एक जैसे थे तो उससे फोन भी ओपन हो गया.

Credit: Canva
More Stories